Menu
blogid : 18429 postid : 746706

यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुए कि भारतीय प्रधानमंत्री के शपथग्रहन समारोह की पूर्व संध्या पर जंहा पाकिस्तान की सरकार ने १५० भारतीय मछुवारे अपनी जेल से रिहा किया वंही श्री लंका ने सभी भारतीय मछुवारों को जो उनके जेलों में बंद है को रिहा करने का आदेश दिया वंही कुछ सवाल भी उठ खड़े होते है जिसके समाधान के लिए मानवाधिकार कार्यकर्ता राधे श्याम तरु ने सार्क के महासचिव के माधयम से सभी सार्क के सदस्य देशो को खुला पत्र लिखा है और मांग कि है कि सार्क के तत्वधान में मछुवारों कि पूर्ण सुनवाई के लिए न्यायलय कि स्थापना कि जाय. राधे श्याम तरु का सार्क के देशो से सवाल है कि क्या मछुवारे जो अपनी रोज़ी रोटी के लिए मछली मारने समुन्द्र में जाते है क्या उनके जीवन का कोई मूल्य ही नही है ? क्या वे सफ़ेद हाथी है जिन्हे किसी को भेंट किया जाय या किट पतंगे है जिनको जस्ट और amicable जस्टिस न दिया जाय यह सार्क के सदस्य देश के लिए काला धब्बा है और इससे सार्क की प्रासंगिकता भी घटती है , अतः इसके समाधान के लिए सार्क को अग्रणी भूमिका नभानी चाहिए

तरुवर फल नहि खात है ......राधे श्याम तरु
तरुवर फल नहि खात है ......राधे श्याम तरु
  • 9 Posts
  • 9 Comments

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh